StateNewsदेश - विदेश

एयरपोर्ट से फिर शुरू हुई हैदराबाद और बेंगलुरु की उड़ानें, दिल्ली के लिए नई फ्लाइट शुरू

इंदौर। इंदौर से जून में बंद की गई एयर इंडिया एक्सप्रेस की दो प्रमुख फ्लाइट्स – बेंगलुरु और हैदराबाद – का संचालन फिर से शुरू हो गया है। साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इंदौर से दिल्ली के लिए नई सीधी फ्लाइट भी शुरू की है, जिससे यात्रियों को अब अधिक विकल्प मिल रहे हैं।

नई दिल्ली फ्लाइट नंबर IX1183 शाम 5:50 बजे दिल्ली से उड़ान भरती है और 7:25 बजे इंदौर पहुंचती है। वापसी में फ्लाइट IX1189 इंदौर से 7:55 बजे रवाना होकर 9:35 बजे दिल्ली पहुंचती है। हैदराबाद की उड़ान जो 23 जून को बंद हुई थी, उसे भी फिर से शुरू कर दिया गया है। यह फ्लाइट हैदराबाद से 12:30 बजे रवाना होकर 2 बजे इंदौर आती है और 2:30 बजे हैदराबाद लौटती है। वहीं, बेंगलुरु फ्लाइट (1451/1454) सुबह 7 बजे बेंगलुरु से उड़ान भरकर 9:20 बजे इंदौर पहुंचती है और 9:50 बजे वापस लौटती है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस अब इंदौर से रोज 16 उड़ानें (8 आने और 8 जाने वाली) संचालित कर रहा है, जिसमें दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, गोवा और दुबई शामिल हैं। यह इंडिगो के बाद इंदौर में दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई है। दूसरी ओर, इंडिगो एयरलाइंस 1 अगस्त से नासिक, उदयपुर और जोधपुर की सीधी उड़ानें बंद कर रही है। इससे पहले कंपनी कोलकाता, जम्मू, जयपुर और अहमदाबाद की कुछ उड़ानें भी बंद कर चुकी है। इन रूट्स की बुकिंग बंद कर दी गई है, जिससे यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट्स का सहारा लेना पड़ेगा, जिससे यात्रा समय और खर्च दोनों बढ़ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button