ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

अमरजीत भगत ने खड़गे को बताया बाबा साहब का अवतार, BJP ने जताई कड़ी आपत्ति

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तुलना संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर से कर दी। रायपुर में ‘किसान, जवान और संविधान’ जनसभा में खड़गे की मौजूदगी को भगत ने प्रदेश के लिए “संजीवनी” बताया और कहा, “खड़गे साहब बाबा साहब अंबेडकर के दूसरे अवतार हैं।”

इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। भाजपा विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खड़गे की तुलना अंबेडकर से करना उनका अपमान है। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से भगत को पार्टी से निकालने की मांग की है।

कांग्रेस में चापलूसी की परंपरा: खुशवंत

खुशवंत ने कांग्रेस पर “चापलूसी की परंपरा” का आरोप लगाया और कहा कि वही पार्टी जिसने कभी अंबेडकर को चुनाव में हराया, आज उनके नाम का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा, “व्यक्ति पूजा और परिवारवाद कांग्रेस की पहचान बन गई है। अब बाबा साहब जैसे महापुरुषों का अपमान भी इन्हें राजनीतिक लाभ के लिए सही लगता है।”

कांग्रेस संविधान को कुचल रही: भाजपा

भाजपा का कहना है कि कांग्रेस संविधान की आत्मा को बार-बार कुचल रही है। सोशल मीडिया पर भी बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। खुशवंत ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और बैज से पूछा कि क्या वे भगत के बयान से सहमत हैं और अगर नहीं हैं तो क्या वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगेंगे और भगत पर कार्रवाई करेंगे?

देखे वीडियो….

Related Articles

Back to top button