अमरनाथ यात्रा: तीन दिन में 48 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, रक्षाबंधन के दिन यात्रा होगी समाप्त

दिल्ली। पवित्र अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई है और तीन दिन में अब तक 47,972 श्रद्धालु हिम शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। तीसरे दिन 21,109 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में दर्शन किए, जिनमें 16,159 पुरुष, 3,921 महिलाएं, 226 बच्चे, 250 साधु-साध्वी और 521 सुरक्षाकर्मी शामिल थे। इस दौरान तीसरे दिन 7000 यात्रियों का चौथा जत्था गांदरबल के बालटाल और अनंतनाग के पहलगाम बेस कैंप पहुंचा।
शनिवार को यात्रा मार्ग पर एक हादसा भी हुआ। रामबन जिले के चंदरकोट लंगर के पास अमरनाथ यात्रियों को ले जा रही चार बसों की टक्कर हो गई। हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ, जिसमें 36 यात्री घायल हो गए। घायल यात्रियों को रामबन के अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और अन्य यात्रियों को दूसरी बसों से आगे भेजा गया। 38 दिन तक चलने वाली इस यात्रा का समापन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा। अब तक 3.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। जम्मू में कई रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाए गए हैं, जहां रोजाना 2000 तीर्थयात्रियों का पंजीकरण हो रहा है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 581 सुरक्षा कंपनियां तैनात की गई हैं। बालटाल और पहलगाम रूट पर हर 2 किलोमीटर पर मेडिकल कैंप और हर 50 मीटर पर जवान तैनात हैं। पहलगाम रूट प्राकृतिक सुंदरता के लिए बेहतर माना जाता है, लेकिन रास्ता कठिन और संकरा है। यात्रियों ने बताया कि भंडारे, शौचालय और ठहरने की अच्छी व्यवस्था की गई है। कड़ी सुरक्षा और अच्छी व्यवस्था के बीच यात्रा शांतिपूर्वक जारी है।