मितानिन ने नवप्रसूता को पीठ पर लादकर पार कराई नदी, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल

जशपुर। मानवता और सेवा की मिसाल पेश करते हुए जशपुर जिले की एक मितानिन ने नवप्रसूता महिला को अपनी पीठ पर लादकर नदी पार कर अस्पताल पहुंचाया। यह घटना मनोरा विकासखंड के सतालूटोली गांव की है, जहां बिफनी बाई नामक मितानिन ने कठिन परिस्थितियों में भी अपना कर्तव्य निभाया।

2 जुलाई को संगीता बाई ने घर पर बच्चे को जन्म दिया। लेकिन अगले दिन तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाना जरूरी हो गया। लगातार बारिश के कारण गांव की पुलिया बह गई थी, जिससे एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी। इस पर मितानिन बिफनी बाई ने संगीता को पीठ पर उठाया, नवजात को दूसरी महिला ने गोद में लिया और तीनों ने नदी पार की। करीब डेढ़ किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनक्यारी पहुंचे। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो लोगों को भावुक कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि मां और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस. जात्रा ने मितानिन की सेवा भावना और साहस की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह घटना मितानिनों की ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में अहम भूमिका को दर्शाती है। बिफनी बाई ग्राम पंचायत सोनक्यारी की निवासी हैं और वर्षों से मितानिन के रूप में सेवा कर रही हैं। यह घटना राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की चुनौतियों और जमीनी स्वास्थ्य कर्मियों के समर्पण की एक प्रेरणादायक मिसाल बन गई है।