छत्तीसगढ़ में ACB का एक्शन, रायपुर में पटवारी और दुर्ग में क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर और दुर्ग जिलों में गुरुवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की। रायपुर जिले के अभनपुर में ACB की टीम ने पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल और उसके सहयोगी कोटवार गौतम कुमार को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वहीं, दुर्ग जिले के बोरी तहसील कार्यालय में क्लर्क वीरेंद्र तुरकाने को 17,500 रुपए घूस लेते पकड़ा गया।
जानकारी के मुताबिक, दोनों मामलों में जमीन के नामांतरण के बदले रिश्वत मांगी गई थी। रायपुर जिले के गोतियाडीह गांव के जयवर्धन बघेल ने ACB में शिकायत की थी कि पटवारी ने उसकी खरीदी गई जमीन के नामांतरण के लिए 8 हजार रुपये रिश्वत मांगी। ACB ने योजना बनाकर पटवारी गजपाल और कोटवार गौतम कुमार को घूस लेते हुए पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 और 12 के तहत केस दर्ज किया गया है।
दूसरी कार्रवाई दुर्ग जिले में हुई। दुर्ग के टेकापारा निवासी झनेन्द्र कुमार ने ACB को बताया कि तहसील कार्यालय बोरी के क्लर्क वीरेंद्र तुरकाने ने उसकी चार जमीनों के नामांतरण के बदले 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी। शिकायत के बाद ACB ने वीरेंद्र पर नजर रखी। आरोपी ने झनेन्द्र से मोलभाव कर 17,500 रुपए पर सौदा तय किया। गुरुवार को ACB की टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वीरेंद्र तुरकाने के खिलाफ भी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है। ACB की इन कार्रवाइयों के बाद सरकारी दफ्तरों में हड़कंप मच गया है। अधिकारी अब और सतर्क नजर आ रहे हैं।