डॉज बॉल प्रतियोगिता: सचदेवा स्कूल की छात्राओं ने लहराया परचम

रायपुर। जांजगीर-नैला में क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय डॉज बॉल चैंपियनशिप में रायपुर की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। यह प्रतियोगिता 21 से 22 जून 2025 तक आयोजित हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों की टीमों ने भाग लिया।
रायपुर की ओर से सचदेवा स्कूल की बालिका टीम ने खेल भावना, रणनीति और मेहनत के दम पर सभी को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की। विजेता टीम में हर्षिता गर्ग, साक्षी मिश्रा, पारुल वर्मा, आध्या सिंह, तनिष्का श्रीवास्तव, प्रतीक्षा यादव, दीक्षिता साहू, प्रिया सिंह, भावी बोपचे और श्रेया पटेल शामिल थीं।
टीम के सहभागी संदीप घोष और शुभम मिश्रा ने टीम को सहयोग प्रदान किया। कोच अनुराधा वर्मा और उषा वर्मा के मार्गदर्शन में टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रायपुर जिले का नाम रोशन किया। यह जीत साबित करती है कि हमारी बेटियाँ किसी से कम नहीं हैं और हर क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल कर रही हैं।डॉज बॉल प्रतियोगिता में रायपुर की छात्राओं ने लहराया परचम