ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर समेत तीन गुर्गों के खिलाफ एक और केस दर्ज

रायपुर। राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना के हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर, रोहित तोमर और उसके गुर्गो पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन होता देखकर उनसे पीड़ित एक कारोबारी ने पुरानी बस्ती थाना पहुचकर शिकायत की है। कारोबारी का नाम गजानंद सिंह पुलिस द्वारा बताया जा रहा है।

पुरानी बस्ती सीएसपी के अनुसार कारोबारी ने रोहित तोमर, दिव्यांश सिंह तोमर, और उनके दो एजेंट आकाश मिश्रा व योगेश सिन्हा के खिलाफ शिकायत दी है। पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा रही है।

शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने 15 लाख रुपए उधार देने के बाद गजानंद से 50 लाख 51 हजार रुपए से अधिक की अवैध वसूली की। आरोपियों ने कर्ज के बदले में उसका कोरा चेक, स्टांप पेपर और जमीन के दस्तावेज रख लिए थे, जो अब भी उनके पास हैं। आरोपियों ने गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी भी दी।

इस मामले में धारा 294, 506, 384, 34 IPC और छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 4 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। अब तक इस मामले से जुड़े आरोपियों के खिलाफ दो थानों में कुल 6 FIR दर्ज हो चुकी हैं। दिव्यांश सिंह पहले से ही न्यायिक रिमांड में केंद्रीय जेल रायपुर में बंद है, जबकि बाकी आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button