भरी अदालत में बीयर गटकता दिखा वकील, भड़क गए जज साहब, तुरंत ले लिया एक्शन

अहमदाबाद। गुजरात हाईकोर्ट में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कोर्ट की वर्चुअल सुनवाई के दौरान एक वकील भास्कर तन्ना बीयर पीते हुए कैमरे में नजर आए। यह देखकर कोर्ट में मौजूद लोग हैरान रह गए और जज साहब भी भड़क गए।
दरअसल, कोर्ट की सुनवाई चल रही थी और वकील तन्ना वर्चुअल मोड में केस की पैरवी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक ग्लास उठाया और पीने लगे। स्क्रीन पर दिखाई दे रहा था कि वह संभवतः बीयर पी रहे थे। यह दृश्य देखकर न्यायमूर्ति एएस सुपेहिया और आरटी वचानी की खंडपीठ ने इस हरकत को “बेहद आपत्तिजनक व्यवहार” बताया।
कोर्ट ने इस पर सख्त कदम उठाते हुए वकील भास्कर तन्ना को वर्चुअल सुनवाई में पेश होने से रोक दिया है। कोर्ट ने कहा कि इस आदेश की जानकारी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को दी जाएगी और अगर आवश्यक हुआ, तो यह आदेश अन्य बेंचों के साथ भी साझा किया जाएगा। कोर्ट ने अपने आदेश में लिखा कि जब तक अगला आदेश न आए, तब तक भास्कर तन्ना इस बेंच के समक्ष वर्चुअल मोड में हाजिर नहीं हो सकेंगे।