ChhattisgarhStateNews
बलरामपुर में बारिश से जर्जर पुलिया ढही, पिकअप वाहन हादसे का शिकार

बलरामपुर। लगातार हो रही बारिश के कारण शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में बचवार पटना मार्ग पर एक पुरानी पुलिया गिर गई। जैसे ही एक पिकअप वाहन पुलिया से गुजरा, पुलिया अचानक ढह गई। पिकअप में भारी बर्तन लोड थे और व्यापारी बाजार जा रहे थे। हादसे में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बड़ा नुकसान हुआ। गनीमत रही कि कोई जान हानि नहीं हुई। पुलिया टूटने से बचवार पटना मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत और मरम्मत कार्य में जुटा है। लोग रास्ता बंद होने से परेशान हैं।
देखे वीडियो
