मुख्यमंत्री ने रायगढ़ में प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित, लैपटॉप-टैबलेट देकर बढ़ाया उत्साह

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायगढ़ प्रवास के दौरान जिले के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया। रायगढ़ जिला कार्यालय के सृजन सभा कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक के पश्चात आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप एवं टैबलेट भेंट किए।
मुख्यमंत्री ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें मेहनत, अनुशासन और समर्पण से आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का पूरा सहयोग करेगी और उनकी उपलब्धियों को सम्मानित कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती रहेगी।
सम्मान पाने वाले विद्यार्थियों में कक्षा 10वीं में राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली हेमलता पटेल, सातवां स्थान प्राप्त करने वाली आयुषी कुमारी और नौवें स्थान पर रहे रौनक चौहान शामिल हैं। कक्षा 12वीं में कृतिका यादव ने राज्य में छठा और तरंग अग्रवाल ने आठवां स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त दिया पांडे ने एमएमएसई परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर रायगढ़ का गौरव बढ़ाया।