StateNewsChhattisgarh

भारत का पहला एआई SEZ छत्तीसगढ़ में, रैकबैंक करेगा 1000 करोड़ का निवेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर अब देश के तकनीकी नक्शे पर नई पहचान बनाने जा रही है। भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (SEZ) यहीं विकसित किया जाएगा। इस अत्याधुनिक परियोजना का निर्माण रैकबैंक डेटा सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा, जिसमें लगभग ₹1000 करोड़ का निवेश होगा।

यह एआई SEZ 6 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा, जिसमें 1.5 लाख वर्ग फीट का आधुनिक डेटा सेंटर तैयार किया जाएगा। भविष्य में इसमें 80 मेगावाट की क्षमता वाले चार हाई-डेंसिटी डेटा सेंटर भी शामिल किए जाएंगे, जो देश के कई राज्यों के डिजिटल नेटवर्क का संचालन करने में सक्षम होंगे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस परियोजना को “नवा छत्तीसगढ़ की नई तकनीकी क्रांति” बताते हुए कहा कि यह पहल राज्य को तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनाएगी और युवाओं के लिए रोज़गार के नए द्वार खोलेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट “डिजिटल इंडिया” और “मेक इन इंडिया” जैसे राष्ट्रीय अभियानों को मजबूती देगा।

रैकबैंक के सीईओ नरेंद्र सेन ने बताया कि इस डेटा सेंटर में आईटी इंजीनियर, डेटा विशेषज्ञ, साइबर सुरक्षा अधिकारी, नेटवर्क मैनेजर सहित अनेक पदों पर नियुक्तियाँ की जाएंगी। साथ ही, कंपनी राज्य के आईटीआई, इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों के साथ मिलकर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाएगी, जिससे स्थानीय युवाओं को वैश्विक स्तर की तकनीकी शिक्षा मिल सकेगी।

यह परियोजना केवल शहरी क्षेत्रों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि कांकेर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बिलासपुर जैसे जिलों के छात्र भी रायपुर में रहकर अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ काम कर सकेंगे। इस डेटा सेंटर में गूगल, ओपनएआई, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा जैसी वैश्विक कंपनियों की एआई सेवाएँ भी संचालित होंगी।

Related Articles

Back to top button