ChhattisgarhStateNews

मेकाहारा अस्पताल में पत्रकारों से मारपीट: चार आरोपी गिरफ्तार, शहर में निकाला गया जुलूस


रायपुर। राजधानी रायपुर के मेकाहारा (अंबेडकर अस्पताल) में पत्रकारों से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आज पुलिस ने जयस्तंभ चौक से इन तीनों आरोपियों, जो कि अस्पताल में तैनात बाउंसर हैं, का शहर में जुलूस निकाला। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

मेकाहारा अस्पताल में कुछ पत्रकार एक चाकूबाजी के पीड़ित की खबर कवर करने पहुंचे थे। बाउंसर सप्लाई करने वाली एजेंसी का संचालक वसीम अपने तीन बाउंसरों के साथ वहां आ पहुंचा। बताया जा रहा है कि वसीम के पास पिस्तौल भी थी। उसने पत्रकारों को धमकाना शुरू कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में महिला सुरक्षा कर्मियों को जबरन गेट से हटाकर पत्रकारों की ओर धकेल दिया गया।

पत्रकारों को अस्पताल के गेट पर ही रोक दिया गया। इससे नाराज पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और कार्रवाई की मांग की। करीब तीन घंटे तक कोई कदम नहीं उठाया गया, जिससे गुस्साए पत्रकारों ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर दिया।

अधीक्षक ने मांगी माफी, मंत्री ने दिया सख्त कार्रवाई का भरोसा

प्रदर्शन बढ़ता देख रायपुर के एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह मौके पर पहुंचे। पत्रकारों की मांग थी कि अस्पताल अधीक्षक खुद सामने आकर स्पष्टीकरण दें। इसके बाद अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर सीएम हाउस के बाहर आए और उन्होंने पत्रकारों से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में लगी “कॉल मी सर्विस” एजेंसी का टेंडर रद्द करने की सिफारिश सरकार से करेंगे।

धरने पर बैठे पत्रकारों से स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने फोन पर बातचीत की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पत्रकारों को धमकाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री की इस आश्वासन के बाद देर रात पत्रकारों ने धरना समाप्त कर दिया।

Related Articles

Back to top button