ChhattisgarhStateNews

छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून की दस्तक, रायपुर-दुर्ग समेत कई जिलों में बारिश; अगले 7 दिन यलो अलर्ट

दिल्ली। छत्तीसगढ़ में आखिरकार प्री-मानसून ने दस्तक दे दी है। राज्य में शनिवार से ही बारिश का दौर शुरू हो गया है। राजधानी रायपुर और औद्योगिक क्षेत्र दुर्ग-भिलाई में सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट और मौसम में ठंडक दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में आगामी 7 दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

बस्तर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। बीते 24 घंटे में बीजापुर में 90 मिमी और बस्तर में 81 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, एक मिमी बारिश का मतलब होता है कि एक वर्ग मीटर क्षेत्र में एक लीटर पानी जमा हुआ। इस लिहाज से बस्तर और बीजापुर में व्यापक जलभराव की स्थिति बन सकती है।

बारिश के कारण तापमान में औसतन 2-4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को रायगढ़ में अधिकतम तापमान 35.1°C, जबकि दुर्ग और जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 22.6°C रिकॉर्ड किया गया। रायपुर, दुर्ग और भिलाई में बादल छाए हुए हैं, ठंडी हवाओं और बूंदाबांदी ने गर्मी से परेशान लोगों को राहत दी है।

मौसम विभाग ने बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है। प्रशासन ने लोगों को सावधान रहने, खुले मैदानों और ऊंचे स्थानों से दूर रहने की सलाह दी है। ओले गिरने की संभावना को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल सीमित करने का सुझाव भी दिया गया है।

राज्य के जिन जिलों में आज तेज बारिश की संभावना है उनमें कोंडागांव, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर, सुकमा और कांकेर प्रमुख हैं। वहीं राजनांदगांव, बेमेतरा, महासमुंद, कोरबा, बलरामपुर, जशपुर समेत कई अन्य जिलों में भी बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि गरज-चमक या बिजली की आवाज सुनते ही सुरक्षित स्थानों में शरण लें, और पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे खड़े न हों। प्रदेश में मानसून की यह शुरुआत खेती-बाड़ी और गर्मी से राहत के लिहाज से राहतभरी मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button