ChhattisgarhStateNews

दीपक बैज निकालेंगे न्याय यात्रा, 33 किलोमीटर पैदल चलकर कलेक्टर कार्यालय का करेंगे घेराव

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज 26 मई से बस्तर संभाग में न्याय यात्रा शुरू करेंगे। यह तीन दिन की पदयात्रा बचेली से शुरू होकर 28 मई को दंतेवाड़ा में समाप्त होगी। कुल 33 किलोमीटर की इस यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और आदिवासी समाज के प्रतिनिधि शामिल होंगे। 28 मई को दंतेवाड़ा कलेक्ट्रेट का घेराव भी किया जाएगा, जहां जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए आवेदन दिया जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने बताया कि पदयात्रा की शुरुआत 26 मई को दोपहर 3 बजे बचेली बस स्टैंड से होगी। इस दौरान प्रदेशभर से कार्यकर्ता इस यात्रा में जुड़ेंगे। 28 मई को सुबह 11 बजे यह यात्रा दंतेवाड़ा पहुंचेगी और कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेगी।

इस पहल को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी समर्थन दिया है। उन्होंने 8 मई को दीपक बैज को पत्र लिखकर न्याय की लड़ाई जारी रखने और लोगों तक आशा का संदेश पहुंचाने की बात कही थी। राहुल ने बैज की महिलाओं के खिलाफ अपराध और कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर पदयात्रा निकालने की सराहना की।

Related Articles

Back to top button