ChhattisgarhStateNews

निर्वाचन आयोग के 18 नवाचार: ऊंची इमारतों व कॉलोनियों में भी बनेंगे अतिरिक्त मतदान केंद्र

रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने लोकतंत्र को और सशक्त बनाने की दिशा में 18 नए नवाचारों की शुरुआत की है। आयोग ने अब एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाताओं की सीमा तय की है, जिससे भीड़भाड़ कम हो और मतदान प्रक्रिया अधिक सुगम हो सके।

इसके साथ ही ऊंची इमारतों और बड़ी आवासीय कॉलोनियों में भी अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, ताकि मतदाताओं को लंबी दूरी तय न करनी पड़े। मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए आयोग ने एक और बड़ा कदम उठाया है। अब मतदाता सूची से मृतकों के नाम हटाने के लिए मृत्यु पंजीकरण का डेटा सीधे रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया (RGI) से लिया जाएगा और सत्यापन के बाद ही अद्यतन किया जाएगा।

इसके अलावा, मतदाता सूचना पर्चियों को अधिक उपयोगकर्ता अनुकूल बनाया गया है। अब इनमें मतदाता का क्रमांक और भाग संख्या स्पष्ट रूप से दर्शाई जाएगी, जिससे मतदाता को मतदान केंद्र पर कम परेशानी हो। आयोग ने ईसीआईनेट नामक एक एकीकृत डिजिटल डैशबोर्ड भी लॉन्च किया है, जिसमें चुनाव से जुड़ी सभी सेवाएं एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं। इस डैशबोर्ड पर ECI के 40 से अधिक एप्लिकेशन एकत्रित किए गए हैं। डुप्लिकेट वोटर आईडी की समस्या को हल करने के लिए अब विशिष्ट इपिक नंबर की नई प्रणाली भी लागू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button