StateNews

इंडिगो फ्लाइट में टर्बुलेंस से हड़कंप, श्रीनगर में इमरजेंसी लैंडिंग, पाक ने एयरस्पेस नहीं खोला

दिल्ली। 21 मई को दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 अचानक ओलावृष्टि की चपेट में आ गई और भीषण टर्बुलेंस का शिकार हो गई। फ्लाइट में 224 यात्री सवार थे। अमृतसर के ऊपर पहुंचने पर पायलट ने लाहौर ATC से पाकिस्तानी एयरस्पेस में घुसने की अनुमति मांगी, ताकि खराब मौसम से बचा जा सके, लेकिन पाकिस्तान ने साफ मना कर दिया।

फ्लाइट को झटकों के साथ अपने तय रूट पर आगे बढ़ना पड़ा। टर्बुलेंस इतना खतरनाक था कि यात्री जोर-जोर से चीखने लगे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग प्रार्थना करते और बच्चे रोते दिखे। पायलट ने सूझबूझ से काम लेते हुए श्रीनगर ATC से संपर्क किया और फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग के बाद विमान का अगला हिस्सा (नोज कोन) टूटा हुआ पाया गया, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित रहे।

फ्लाइट में मौजूद TMC सांसद सागरिका घोष ने कहा, “ऐसा लगा जैसे मौत करीब है, पायलट को सलाम।” इंडिगो ने बयान जारी कर कहा कि क्रू ने सभी प्रोटोकॉल का पालन किया और कोई यात्री घायल नहीं हुआ। पाकिस्तान ने 24 अप्रैल को भारत के साथ एयरस्पेस बंद कर दिया था, जो ICAO नियमों के अनुसार 23 मई तक ही वैध है। DGCA ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button