ChhattisgarhStateNews

हरगवां गांव में मुख्यमंत्री का औचक दौरा, ग्रामीणों से चौपाल में सीधा संवाद

बलरामपुर-रामानुजगंजमुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हेलीकॉप्टर मंगलवार को जनपद पंचायत शंकरगढ़ की ग्राम पंचायत हरगवां स्थित ढोढ़रीखाला (नवापारा) पारा में उतरा। यह दौरा ‘सुशासन तिहार’ कार्यक्रम के तहत औचक निरीक्षण के रूप में हुआ। मुख्यमंत्री के अचानक आगमन से गांव में उत्साह की लहर दौड़ गई। ग्रामीण बड़ी संख्या में हेलीकॉप्टर देखने और मुख्यमंत्री से मिलने उमड़ पड़े।

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक तौर पर स्वागत किया। महिलाओं ने उनके पांव पखारे, टीका लगाया और सरई पत्तों की माला पहनाई। स्वागत गीत गाकर आदिवासी संस्कृति का परिचय भी दिया। यह क्षेत्र पहाड़ी कोरवा विशेष पिछड़ी जनजाति बहुल है।

चौपाल में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

मुख्यमंत्री साय ने कटहल, आम और महुआ के पेड़ों के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। पानी की समस्या, पट्टा विवाद और सरकारी योजनाओं के लाभ को लेकर ग्रामीणों ने अपनी बात रखी। बेलसर गांव की दीपू बघेल ने वन भूमि पर खेती में आ रही समस्या बताई, जिस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

जनमन योजना की समीक्षा

प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत ढोढ़रीखाला पारा में 19 आवास स्वीकृत हुए थे, जिनमें से 16 पूरे हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने इनकी प्रगति की जानकारी ली और योजनाओं की स्थिति पर ग्रामीणों से फीडबैक प्राप्त किया। मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button