ChhattisgarhStateNews

DMF घोटाले में बड़ी कार्रवाई: अंबिकापुर के कारोबारी अशोक अग्रवाल के घर EOW-ACB की रेड

अंबिकापुर। बहुचर्चित जिला खनिज न्यास (DMF) घोटाले को लेकर आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई तेज हो गई है। सोमवार सुबह दोनों एजेंसियों की संयुक्त टीम ने अंबिकापुर के रामकृष्ण कॉलोनी स्थित कारोबारी और सप्लायर अशोक अग्रवाल के घर छापा मारा।

टीम मामले से जुड़े दस्तावेजों की गहन पड़ताल कर रही है। अशोक अग्रवाल पर DMF फंड से जुड़े ठेकों में गड़बड़ी का आरोप है। वह बस्तर क्षेत्र में ठेकेदारी और सप्लाई का काम करता था। सूत्रों के अनुसार, एक वर्ष पूर्व प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी इस मामले में जांच करते हुए उसके खिलाफ दस्तावेज जब्त किए थे। इसके बाद EOW ने अग्रवाल के खिलाफ FIR दर्ज की थी।

यह पिछले तीन दिनों में EOW-ACB की दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले शनिवार को धजाराम अशोक अग्रवाल के संचालक अशोक कुमार अग्रवाल और मुकेश कुमार अग्रवाल के ठिकानों पर भी छापा मारा गया था। उस कार्रवाई में टीम ने 19 लाख एक हजार रुपए नकद और ठेकों से जुड़े अहम दस्तावेज जब्त किए थे।

जांच एजेंसियों को शक है कि DMF फंड का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई है। अब तक की कार्रवाई से यह संकेत मिल रहे हैं कि घोटाले में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं। फिलहाल EOW और ACB की टीमें दस्तावेजों का विश्लेषण कर रही हैं और आगे की कार्रवाई की तैयारी में हैं।

Related Articles

Back to top button