11-KV लाइन की चपेट में आया हार्वेस्टर चालक: डीजल डालते समय हुआ हादसा, ड्राइवर गंभीर रूप से झुलसा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब खेत में हार्वेस्टर में डीजल डालते समय चालक 11 केवी हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आने से ड्राइवर समेत तीन लोग झुलस गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हार्वेस्टर चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।
ग्राम गढ़वट निवासी किसान प्रदीप कुमार ने खेत में फसल कटाई के लिए पंजाब से हार्वेस्टर मंगवाया था। चालक निर्मल सिंह और सहयोगी सुखदेव सिंह रविवार को खेत पहुंचे थे। हार्वेस्टर में डीजल भरते समय निर्मल सिंह ऊपर चढ़ा, लेकिन वह ऊपर से गुजर रही 11 केवी लाइन को नहीं देख पाया और करंट की चपेट में आ गया।
करंट से तीन लोग झुलसे
निर्मल सिंह के करंट की चपेट में आते ही हार्वेस्टर में भी करंट दौड़ गया। इससे उसका साथी सुखदेव सिंह और किसान प्रदीप कुमार भी घायल हो गए। निर्मल सिंह करंट लगते ही हार्वेस्टर से नीचे गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, निर्मल सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि सुखदेव और प्रदीप कुमार मामूली रूप से झुलसे हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।