StateNews

असम CM का गंभीर आरोप: गोगोई ISI के बुलावे पर पाकिस्तान गए, कांग्रेस सांसद ने कहा- बकवास

असम। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि वे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के निमंत्रण पर वहां गए थे। उन्होंने दावा किया कि गोगोई ने पाक सरकार के साथ मिलकर काम किया और भारत सरकार को सूचित किए बिना ट्रेनिंग भी ली।

सीएम के अनुसार, गोगोई ने पाकिस्तान से लौटकर राफेल डील और परमाणु सुरक्षा पर सवाल उठाए, जो संदिग्ध है। सरमा ने आरोप लगाया कि गोगोई की ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पाकिस्तान स्थित NGO से वेतन लेती हैं और 19 बार भारत-पाक के बीच यात्रा कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि असम सरकार के पास इसके सबूत हैं और सितंबर 2025 तक संबंधित दस्तावेज जुटा लिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि गोगोई के सभी रास्ते अब बंद हो चुके हैं।

गौरव गोगोई ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए X पर लिखा कि मुख्यमंत्री की बातें पागलपन और बेतुकी हैं। उन्होंने कहा कि सरमा पिछले 13 वर्षों से उन्हें निशाना बना रहे हैं और अब वे एक IT सेल ट्रोल की तरह बर्ताव कर रहे हैं। गोगोई ने सीएम को चुनौती दी कि अगर उनके पास सबूत हैं तो वे उन्हें सार्वजनिक करें, न कि काल्पनिक तारीखों के पीछे छिपें। यह विवाद तब और बढ़ा जब गोगोई ने असम में कोयला घोटाले का आरोप लगाया, जिसे लेकर सीएम और उन्होंने एक-दूसरे पर व्यक्तिगत हमले शुरू कर दिए। यह बहस अब राजनीतिक से व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप तक पहुंच चुकी है।

Related Articles

Back to top button