ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन गिराने का वीडियो जारी किया

दिल्ली। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो जारी किया है, जिसमें पाकिस्तान की ओर से आए एक ड्रोन को मार गिराते हुए दिखाया गया है। वेस्टर्न कमांड ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “हमने जमीन से लेकर आसमान तक की रक्षा की।” इस वीडियो में अमृतसर में दिखाया गया है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की मिसाइलों के मलबे को भी जब्त किया है।

एक सैनिक ने बताया कि 8-9 मई की रात पाकिस्तान ने अचानक गोलीबारी कर घुसपैठ की कोशिश की थी। भारतीय जवानों की सटीक जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के सैनिकों ने सुबह होते-होते अपनी पोस्ट पर सफेद झंडा लहराकर आत्मसमर्पण की मुद्रा दिखा दी। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के डीके पोरा क्षेत्र में सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान में आतंकियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया। इनसे दो पिस्तौल, चार ग्रेनेड और 43 कारतूस बरामद किए गए।
इसी दौरान उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मुरादाबाद निवासी शहजाद के रूप में हुई है। वह भारत-पाक सीमा पर माल की तस्करी के जरिए पाक खुफिया एजेंसी के लिए जानकारी इकट्ठा कर रहा था। सेना और सुरक्षा एजेंसियों की इन कार्रवाइयों ने एक बार फिर देश की सीमाओं की सुरक्षा में उनकी मुस्तैदी और तैयारी को दर्शाया है।