ChhattisgarhStateNews

जगरगुंडा में खुली इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा, 12 गांवों को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया वर्चुअल शुभारंभ

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुंडा क्षेत्र में इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इसका वर्चुअल उद्घाटन किया। इस बैंक से आसपास के 12 गांवों के लगभग 14,000 लोगों को बैंकिंग सुविधा मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह इलाका पहले नक्सल प्रभावित था, लेकिन अब यहां शांति स्थापित हो रही है। उन्होंने बताया कि डबल इंजन की सरकार की कोशिशों से बस्तर में तेजी से विकास हो रहा है। राज्य सरकार गांवों तक बैंकिंग सुविधा पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है।

वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने बताया कि पहले इस इलाके में जाना भी मुश्किल था, लेकिन अब यहां बैंक और एटीएम की सुविधा भी शुरू हो गई है। उन्होंने खुद बैंक में खाता भी खुलवाया। इस मौके पर महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी, कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव और कई अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button