हार्वेस्टर से टकराई बाइक, 3 युवकों की दर्दनाक मौत; एक का सिर धड़ से हुआ अलग

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। मालखरौदा थाना क्षेत्र में बाइक और हार्वेस्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा इतना भयावह था कि एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया, जबकि तीनों के शरीर के कई अंग कटकर अलग हो गए। हादसे के बाद से हार्वेस्टर चालक फरार है। घटना मिशन चौक-पिहरीद मुख्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई। जानकारी के अनुसार, हार्वेस्टर चालक धान की कटाई के बाद सामने लगे तेजधार कटर को नहीं हटाया था और उसी हालत में वाहन को सड़क पर ले गया। इसी दौरान बाइक सवार युवक उससे आमने-सामने टकरा गए।
गांव में मातम, सड़क पर प्रदर्शन
मृतकों की पहचान ग्राम सतगढ़ निवासी नागेश्वर पिता दाऊलाल, शेर सिंह पिता परदेशी और एक अन्य युवक के रूप में हुई है। तीनों एक ही गांव के रहने वाले थे। हादसे की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने देर रात थाने में हंगामा किया और रविवार सुबह सक्ती, छपोरा और जैजैपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।
मुआवजे की मांग, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
परिजनों ने हार्वेस्टर मालिक से उचित मुआवजे की मांग की है और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित परिवारों को न्याय मिले।