ISRO का 101वां सैटेलाइट लॉन्च हुआ फेल, तीसरे चरण में आई तकनीकी गड़बड़ी, इसरो प्रमुख बोले जांच कर रही टीम

दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का 101वां सैटेलाइट EOS-09 रविवार सुबह 5:59 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया, लेकिन यह मिशन सफल नहीं हो सका। PSLV-C61 रॉकेट के जरिए लॉन्च किए गए इस अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट की उड़ान पहले और दूसरे चरण में सामान्य रही, लेकिन तीसरे चरण में तकनीकी गड़बड़ी के कारण मिशन अधूरा रह गया।
ISRO प्रमुख वी. नारायणन ने बताया कि PSLV-C61 की शुरुआती उड़ानें ठीक रहीं, लेकिन तीसरे स्टेज में ऑब्जरवेशन से जुड़ी समस्या आने के कारण सैटेलाइट को तय कक्षा में स्थापित नहीं किया जा सका। फिलहाल, तकनीकी टीम इस गड़बड़ी की जांच में जुटी है। EOS-09 को सन सिंक्रोनस पोलर ऑर्बिट (SSPO) में स्थापित किया जाना था। इसकी ऊंचाई 44.5 मीटर और वजन 321 टन है। यह PSLV रॉकेट की 63वीं उड़ान और PSLV-XL कॉन्फिगरेशन के तहत 27वीं उड़ान थी।
पूर्व ISRO वैज्ञानिक मनीष पुरोहित के अनुसार, EOS-09 मिशन, पहले लॉन्च किए गए RISAT-1 का फॉलो-ऑन मिशन है। यह सैटेलाइट विशेष रूप से रिमोट सेंसिंग डेटा देने के लिए बनाया गया है और इसका उपयोग घुसपैठ, संदिग्ध गतिविधियों और आतंकवाद विरोधी अभियानों में किया जाना था। इसे हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक अहम रणनीतिक उपकरण माना जा रहा था।