ChhattisgarhStateNews

धमतरी में सेप्टिक टैंक से मिला नर कंकाल, पुलिस जुटी जांच में

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भोयना में शनिवार को एक बंद पड़े गोदाम के सेप्टिक टैंक से नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि यह कंकाल करीब चार साल पुराना हो सकता है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम की मौजूदगी में टैंक की खुदाई कर एक-एक कर हड्डियों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह मामला तब सामने आया जब कुछ लोग ग्राम भोयना में स्थित एक पुराने पुट्ठे के गोदाम की जमीन की नापजोख करने पहुंचे। यह गोदाम बीते चार-पांच सालों से बंद पड़ा हुआ था। नापजोख के दौरान लोगों की नजर गोदाम के पीछे बने शौचालय क्षेत्र में खुले हुए सेप्टिक टैंक पर पड़ी। वहां से नर कंकाल का सिर बाहर दिख रहा था, जिसे देखकर लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस और एफएसएल टीम ने की खुदाई

सूचना मिलते ही अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने सेप्टिक टैंक की खुदाई शुरू कर करीब चार फीट गहरा गड्ढा खोदकर एक-एक कर सभी हड्डियों को सावधानीपूर्वक बाहर निकाला। कंकाल की स्थिति और अवशेषों को देखते हुए यह आशंका जताई जा रही है कि शव को वर्षों पूर्व यहां छिपाया गया था।

तकनीकी जांच की जा रही: एएसपी चंद्रा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मणि शंकर चंद्रा ने बताया कि गोदाम लंबे समय से बंद था और शौचालय क्षेत्र के सेप्टिक टैंक से नर कंकाल बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया यह मामला लगभग तीन से चार साल पुराना प्रतीत होता है। सिर का हिस्सा सबसे पहले दिखाई दिया था, जिसके बाद बाकी अवशेषों को सावधानीपूर्वक निकाला गया। एफएसएल टीम मामले की तकनीकी जांच में जुटी हुई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी अगली कार्रवाई
पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं और सभी पहलुओं से जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button