रेत के अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई: खनिज विभाग ने जब्त की 2 चैन माउंटेन मशीन; 2 हाइवा और 400 हाइवा रेत-मिट्टी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण को लेकर खनिज विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने ग्राम भिलोनी, जोंधरा, कुकुरदीकला, अमलडीहा, उदईबंद सहित अन्य क्षेत्रों में बीती रात करीब 3-4 बजे छापेमारी की। इस दौरान अमलडीहा रेत खदान क्षेत्र से अवैध उत्खनन करते हुए एक चैन माउंटेन मशीन और एक हाइवा वाहन को सील किया गया।
उदईबंद में दूसरी मशीन और हाइवा जब्त
इसी तरह ग्राम उदईबंद में भी खनिज रेत के अवैध उत्खनन में लिप्त एक अन्य चैन माउंटेन मशीन और एक हाइवा वाहन को पकड़ा गया। कार्रवाई के दौरान खनिज विभाग की टीम को देखकर वाहन चालक और मशीन ऑपरेटर मौके से फरार हो गए। विभाग ने तत्काल सभी वाहनों को जब्त कर लिया।
400 हाइवा रेत-मिट्टी जब्त, नोटिस चस्पा
खनिज विभाग ने जानकारी दी कि तोरवा क्षेत्र में लालखदान-मस्तूरी रोड के पास डंप किए गए 200 हाइवा रेत और 200 हाइवा मिट्टी को वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण जब्त किया गया। खदान संचालकों को खनिज उत्खनन शर्तों के उल्लंघन पर नोटिस भी चस्पा किया गया है।
पहले भी हुई थी कार्रवाई
इससे पहले 13 मई को कुदुदंड क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन करते हुए 4 ट्रैक्टर जब्त किए गए थे, जिन्हें थाना कोनी में सुरक्षा हेतु रखा गया। 15 मई को करही कछार, सेंदरी, निरतू और घुटकू क्षेत्र में निरीक्षण कर करही कछार से एक चैन माउंटेन मशीन और निरतू से 3 ट्रैक्टर जब्त किए गए।
5 दिनों में भारी मात्रा में अवैध रेत जब्त
खनिज विभाग ने बताया कि पिछले पांच दिनों में सोढाखुर्द क्षेत्र से 150 हाइवा रेत समेत कुल 350 हाइवा रेत जब्त की गई है। साथ ही 3 चैन माउंटेन मशीन, 2 हाइवा और 7 ट्रैक्टर अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए। विभाग द्वारा कार्रवाई जारी है और दोषियों पर सख्त कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।