ChhattisgarhStateNews

ACB-EOW ने 15 ठिकानों पर बड़ी छापेमारी, पूर्व मंत्रियों से जुड़े लोग भी निशाने पर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पांच शहरों में शनिवार को ACB-EOW की टीम ने शराब घोटाले के संदिग्धों के खिलाफ बड़े पैमाने पर छापेमारी की। सुकमा, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, अंबिकापुर और रायपुर में करीब 15 ठिकानों पर जांच अभियान चला। इस कार्रवाई का मकसद घोटाले से जुड़े दस्तावेज और लेन-देन की जानकारी इकट्ठा करना है।

बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान जिन ठिकानों पर दबिश दी गई, वे सभी पूर्व मंत्रियों से जुड़े हुए लोग है। सुकमा में भी चार स्थानों पर जांच जारी रही, जिनमें जिला मुख्यालय के तीन और तोंगपाल का एक स्थान शामिल है।

अंबिकापुर में भी बड़ी कार्रवाई हुई, जहां ACB-EOW ने कपड़ा व्यवसाय से जुड़ी फर्म के संचालकों के ठिकानों पर छापा मारा। इसके खिलाफ पहले भी ईडी और आयकर विभाग द्वारा छानबीन की जा चुकी है। ईओडब्ल्यू/ एसीबी सूत्रों के अनुसार अब तक की जांच में कई अहम दस्तावेज और लेन-देन से जुड़ी जानकारी मिली है, जिससे पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि जल्द ही इस मामले में और बड़े नाम भी सामने आ सकते हैं। इस कार्रवाई से शराब घोटाले के राज खुलने की संभावना बढ़ गई है, और जांच जारी है। छापे की अब तक अधिकृत पुष्टि ईओडब्ल्यू/ एसीबी के अफसरों ने नहीं की है।

Related Articles

Back to top button