प्रधानमंत्री आवास की चाबी पाकर भावुक हुईं शम्मी दुर्गम, मुख्यमंत्री को दिया माँ का आशीर्वाद

बीजापुर। बीजापुर जिले के उसुर विकासखंड के करेगुट्टा पहाड़ी की तलहटी में बसे छोटे से गांव में उस वक्त भावुकता का दृश्य बन गया, जब 62 वर्षीय शम्मी दुर्गम को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्के घर की चाबी सौंपी गई। यह अवसर था गांव ग़लगम में आयोजित सुशासन तिहार का, जहाँ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं पहुंचे थे।
चाबी लेते वक्त शम्मी दुर्गम के चेहरे पर मुस्कान और आँखों में आंसू थे। उन्होंने मुख्यमंत्री के स्नेहभरे अंदाज में गाल को छुआ और उनके हाथों को अपने होंठों से लगाकर आशीर्वाद स्वरूप चूमा। यह दृश्य केवल एक सरकारी योजना के लाभार्थी की प्रतिक्रिया नहीं थी, बल्कि शासन पर गहरा विश्वास और माँ की ममता का प्रतीक था। शम्मी दुर्गम का यह भाव एक नई उम्मीद, सम्मान और आत्मनिर्भरता की कहानी कह रहा था।
मुख्यमंत्री साय ने इस भावनात्मक क्षण को बेहद संजीदगी से लिया और कहा कि यह सरकार सिर्फ योजनाएं देने वाली नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने वाली सरकार है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बीजापुर जैसे सुदूर क्षेत्रों में भी पक्के घरों का सपना अब साकार हो रहा है।
देखे शम्मी दुर्गम का वीडियो…