सीएम कोटे से नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगे 10 लाख

रायपुर। सूरजपुर जिले में एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है, जहां लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग में पदस्थ लेखापाल (अकाउंटेंट) और उसके बेटे ने मिलकर बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 10 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपियों ने मुख्यमंत्री कोटे से नौकरी दिलाने का झांसा देकर यह रकम वसूली थी।
आरोपी बेटे मोहित नेताम ने खुद को आदिवासी उत्थान संस्थान छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष बताते हुए एक युवक से सब इंस्पेक्टर भर्ती के नाम पर 7 लाख रुपए और दूसरे युवक से फॉरेस्ट गार्ड की नियुक्ति के नाम पर 3 लाख रुपए लिए। जब काफी समय बीतने के बाद भी नौकरी नहीं मिली और रुपए भी वापस नहीं किए गए, तब दोनों पीड़ितों ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।
शिकायतकर्ताओं में ग्राम पतरापाली के मुरली मनोहर पटेल और ग्राम सपकरा के रमेश कुमार शामिल हैं। मुरली ने बताया कि वर्ष 2022 में उसकी पहचान PHE विभाग के अकाउंटेंट हेमंत नेताम से हुई थी। उन्होंने अपने बेटे मोहित से मिलवाया, जिसने खुद को प्रभावशाली पदाधिकारी बताते हुए सरकारी नौकरी लगवाने का वादा किया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी मोहित नेताम के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल आरोपी गिरफ्तारी से बच रहा है, लेकिन पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।