ChhattisgarhStateNews
ट्रक की चपेट में आई स्कूटी सवार युवती, मौके पर ही मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार को तेलीबांधा रिंग रोड इलाके में हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी पर सवार युवती को रौंद दिया।
हादसा इतना गंभीर था कि युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान 27 वर्षीय तान्या रेड्डी के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया और वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में जुट गई। हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है।