सुशासन तिहार: सीएम साय ने ग्राम मूलेर में चौपाल लगाकर दी सौगात; ग्रामीणों ने पहनाई पत्तियों की माला

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम मूलेर में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बुधवार को इमली पेड़ की छांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।
पारंपरिक स्वागत के बीच मुख्यमंत्री का महुआ, आमपत्ती से बने हार और गौर मुकुट पहनाकर आदरपूर्वक अभिनंदन किया गया। वहीं मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह का स्वागत ग्रामीणों ने छिंद पत्ते से बने आकर्षक गुलदस्ते भेंट कर किया।
चौपाल के दौरान मुख्यमंत्री साय ने ग्रामवासियों की मांगों को सुनते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने ग्राम मूलेर के माता मंदिर “अंदल कोसम” के निर्माण हेतु 4 लाख रुपये की स्वीकृति की घोषणा की। इसके साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने, नाहाडी तक सड़क निर्माण और ग्राम में पुलिया एवं सीसी सड़क के लिए 5 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शासन की योजनाएं सीधे आमजन तक पहुँचें, इसके लिए शीघ्र ही ग्राम में शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में वनाधिकार मान्यता पत्र, आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया की जाएगी, जिससे ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बस्तर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। चौपाल में ग्रामीणों ने भी मुख्यमंत्री को क्षेत्र की समस्याओं और जरूरतों से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिए।