धमतरी में भीषण सड़क हादसा, रिटायर्ड प्रिंसिपल की मौत, ड्राइवर घायल

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नेशनल हाइवे 30 पर डांडेसरा पेट्रोल पंप के पास देर रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में रिटायर्ड प्रिंसिपल मोहन लाल रात्रे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके ड्राइवर गुलशन रात्रे गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 11 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर का टायर सड़क से लगभग दस फीट दूर जा गिरा। मोहान लाल रात्रे खिसोरा के रहने वाले थे। वे अपने नाती और नातिन को उनके मामा के घर तेलिनसती छोड़कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ। घायल ड्राइवर गुलशन रात्रे को कुरुद के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, स्कॉर्पियो की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। हादसा पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां सड़क पर हल्की टर्निंग होती है। तेज रफ्तार ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई और वह धान से भरे ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। ड्राइवर करीब एक घंटे तक गाड़ी की स्टेयरिंग में फंसा रहा। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर स्कॉर्पियो के दरवाजे को काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।