फर्जी पहचान से रह रही बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई शहर में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रह रही एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 14 मई की रात सुपेला क्षेत्र में की गई, जहां महिला पिछले दो वर्षों से अंजली सिंह उर्फ काकोली घोष के नाम से रह रही थी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला का असली नाम पन्ना बीबी है और वह बांग्लादेश के खुलना जिले की निवासी है। वह करीब आठ साल पहले बिना पासपोर्ट और वीजा के भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर भारत आई थी। शुरुआत में वह कोलकाता के सोनागाछी में रही, फिर दिल्ली में और बाद में भिलाई पहुंच गई। भिलाई में वह सूरज साव नामक व्यक्ति के मकान में किराए पर रह रही थी। मकान मालिक ने भी किरायेदार की सूचना पुलिस को नहीं दी, जिसके चलते उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
महिला ने दिल्ली का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर इलाज जैसी सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाया। जांच में यह भी सामने आया कि वह IMMO ऐप के माध्यम से बांग्लादेश में अपने परिजनों से नियमित संपर्क में थी और उसके मोबाइल से बांग्लादेश के कई नंबरों पर कॉलिंग के सबूत मिले हैं।
महिला पर विदेशी नागरिक अधिनियम 1946 की धारा 14(1), पासपोर्ट अधिनियम 1920 की धारा 3(2), 3(3) और भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318, 319, 336(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी, टीआई विजय यादव और एसटीएफ टीम की अहम भूमिका रही।