ChhattisgarhStateNews

सिरफिरे आशिक का हमला: युवती से बात न करने पर परिवार पर किया चाकू से हमला, CCTV में कैद हुई घटना

दुर्ग/भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र के फरीद नगर में बीती रात एक सिरफिरे आशिक ने जमकर हंगामा मचाया। आरोपी युवक ने एक युवती के परिवार पर चाकू से हमला कर दिया, क्योंकि युवती ने उससे बातचीत करने से मना कर दिया था। युवक के इस हमले में युवती के परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए हैं, वहीं खुद आरोपी को भी चोटें आई हैं।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि युवती और उसकी मां का मोबाइल नंबर भिलाई के रूंगटा कॉलेज के एक सोशल मीडिया पेज पर सार्वजनिक किया गया था। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया, जो धीरे-धीरे हिंसा में बदल गया।

हमले के दौरान युवक ने युवती की मां और अन्य महिलाओं से भी मारपीट और बदसलूकी की। इस पूरी घटना का एक वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जो पुलिस जांच में मददगार साबित हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। इलाके में घटना के बाद दहशत का माहौल है। पुलिस पीड़ित परिवार की सुरक्षा पर भी नजर बनाए हुए है।

Related Articles

Back to top button