त्राल में मुठभेड़: एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी; तीन दिन में चार आतंकी मारे गए, आज रक्षा मंत्री का दौरा

दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के त्राल इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। बताया जा रहा है कि त्राल के नादेर गांव में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
अभी ऑपरेशन जारी है और पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पिछले तीन दिनों में जम्मू-कश्मीर में यह दूसरा बड़ा एनकाउंटर है। इससे पहले 13 मई को शोपियां जिले के केलर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी मारे गए थे। इसके अगले दिन यानी बुधवार को केलर इलाके से ही बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। इन घटनाओं के बीच आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जम्मू-कश्मीर दौरा तय है।
माना जा रहा है कि वह सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे और जवानों का मनोबल बढ़ाएंगे। उधर, बुधवार को केंद्र सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी दी। इसमें भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के दो बड़े एयरबेस नूर खान और रहीम यार खान को सिर्फ 23 मिनट में तबाह कर दिया था। इस ऑपरेशन में भारतीय डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हथियारों को नष्ट किया। ये हथियार पाकिस्तान को चीन और तुर्किये से मिले थे। PIB (प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो) के अनुसार, यह काम भारत की पेचोरा, ओसा-AK और आकाश मिसाइल सिस्टम की मदद से किया गया। इससे भारत की सैन्य ताकत का दुनिया को एक बार फिर अहसास हुआ।