फर्जी रजिस्ट्री और आत्महत्या मामले में पटवारी समेत 3 गिरफ्तार

बलरामपुर। पहाड़ी कोरवा समुदाय के भइरा कोरवा की आत्महत्या और जमीन की फर्जी रजिस्ट्री मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक पटवारी राहुल सिंह भी शामिल है। इस मामले में अब तक कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
यह मामला बलरामपुर जिले के ग्राम भेस्की का है। आरोप है कि विशेष संरक्षित जनजाति से जुड़े भइरा कोरवा की जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए सामान्य वर्ग के लोगों के नाम रजिस्ट्री कर दी गई थी। पीड़ित को लगातार धमकियां मिल रही थीं और मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था। इसी तनाव के चलते भइरा कोरवा ने 22 अप्रैल को आत्महत्या कर ली थी।
परिवार ने इस मामले की शिकायत पहले ही राजपुर थाने और बरियों पुलिस चौकी में की थी, लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं हुई। अब जब मामला सुर्खियों में आया, तो पुलिस ने जांच तेज कर दी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस ने संकेत दिए हैं कि आगे और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।