ChhattisgarhStateNews

रायपुर में B.Ed सहायक शिक्षकों ने निकाली आभार रैली, सरकार के फैसले का स्वागत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हाल ही में सरकार द्वारा बर्खास्त बी.एड. सहायक शिक्षकों को “सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला विज्ञान)” के पद पर समायोजित करने के फैसले के बाद रायपुर में सोमवार को बड़ी संख्या में इन शिक्षकों ने आभार रैली निकाली। राज्य के अलग-अलग जिलों से आए ये शिक्षक तपती धूप में भी सड़कों पर उतरे और सरकार को धन्यवाद दिया।

रैली बूढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम से शुरू होकर फायर ब्रिगेड चौक तक निकाली गई। शिक्षकों ने कहा कि यह फैसला उनके लिए बड़ी राहत लेकर आया है, क्योंकि वे लंबे समय से अनिश्चितता और आंदोलन की स्थिति में थे। शिक्षक विकास मिश्रा ने बताया कि 126 दिनों तक नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर प्रदर्शन चला, जिसमें कई शिक्षकों ने सामूहिक मुंडन और अंगारों पर चलकर विरोध जताया था। आखिरकार 18 अप्रैल को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात के बाद आंदोलन खत्म किया गया।

राज्य सरकार ने 2621 बर्खास्त शिक्षकों को वापस नियुक्त करने का निर्णय लिया है। इन्हें राज्य के अनुसूचित क्षेत्रों और सीमावर्ती जिलों के खाली पदों पर समायोजित किया जाएगा। बची हुई 355 ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग से नए पद बनाए जाएंगे। जिन सहायक शिक्षकों ने 12वीं में विज्ञान या गणित विषय नहीं पढ़ा है, उन्हें तीन साल में यह योग्यता पूरी करने की अनुमति दी गई है। साथ ही दो महीने का विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। सरकार के इस फैसले से शिक्षकों में खुशी का माहौल है।

Related Articles

Back to top button