ChhattisgarhStateNews

छत्तीसगढ़ के पांच जिलों में आतंक का पर्याय बना शातिर चोर गिरफ्तार, 30 लाख का सामान जब्त

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 3 चोरी करने वाले और 1 चोरी का सामान खरीदने वाला शामिल है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 30 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, 90 हजार रुपये नकद, 2 मोटरसाइकिल और 1 कार बरामद की है। गिरोह ने बालोद जिले के गुंडरदेही, देवरी और अर्जुंदा क्षेत्रों के अलावा दुर्ग, बेमेतरा और राजनांदगांव जिलों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। अब तक इन लोगों ने कुल 19 जगहों पर चोरी की है, जिसमें बालोद जिले में 13 जगह और अन्य जिलों में 6 जगह शामिल हैं।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि ये चोर चोरी के लिए फर्जी नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल करते थे, जिससे पकड़े जाने से बच सकें। आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड भी पहले से मौजूद है। गिरफ्तार आरोपी राजनांदगांव और दुर्ग जिलों के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि इनसे पूछताछ जारी है और आगे और भी मामलों का खुलासा हो सकता है। बालोद पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी को संदेहास्पद गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि ऐसे अपराधों पर समय रहते रोक लगाई जा सके।

Related Articles

Back to top button