ChhattisgarhStateNews

तेज रफ्तार कार स्ट्रीट पोल से टकराई, ड्राइवर जिंदा जला; दो घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। सेक्टर-17 में एक तेज रफ्तार कार स्ट्रीट पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई और कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

हादसा मंगलवार देर रात हुआ। जानकारी के मुताबिक, शदाणी दरबार निवासी गौतम सतवानी तेज रफ्तार में कार चला रहा था। कार में उसके साथ प्रियांशु सचदेव और अविराज भी सवार थे। जब वे सेक्टर-17 पहुंचे, तो कार अनियंत्रित होकर सीधे स्ट्रीट पोल से जा टकराई।

भीषण टक्कर के बाद लगी आग

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के पुर्जे करीब 30 फीट दूर तक बिखर गए। स्ट्रीट पोल भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के तुरंत बाद कार में आग लग गई और वह जलकर पूरी तरह खाक हो गई। इस हादसे में गौतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रियांशु और अविराज गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नशे में थे कार सवार

मंदिर हसौद थाना पुलिस के मुताबिक, कार सवार सभी युवक शराब के नशे में थे। तेज रफ्तार और नशे की लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली और दो को गंभीर हालत में पहुंचा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button