ChhattisgarhStateNews

सुशासन त्योहार: युवकों ने अफसरों से मांगी दुल्हन, बोले- अकेलेपन से थक चुके हैं

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां सुशासन तिहार कार्यक्रम के दौरान कुछ युवकों ने अफसरों से शादी के लिए दुल्हन दिलाने की मांग कर दी। राजिम नगर पंचायत के ब्रह्मचर्य वार्ड समेत जिले के अलग-अलग इलाकों से कुल 8 युवकों ने आवेदन दिया और कहा कि वे अकेलेपन से परेशान हो चुके हैं, लेकिन गरीबी और बेरोजगारी के कारण शादी नहीं हो पा रही है।

इनमें 36 वर्षीय चंदन साहनी भी शामिल हैं, जो राजिम के ब्रह्मचर्य वार्ड में रहते हैं। उन्होंने कहा, “अब तो विधवा, तलाकशुदा या अनाथ लड़की भी मंजूर है। कोई तो हो जो जीवन में साथ चले।” चंदन की तरह फिंगेश्वर ब्लॉक, चैत्रा पंचायत और पर्थरा वार्ड के युवकों ने भी इसी तरह की मांग की।

प्रदीप निर्मलकर ने आवेदन में लिखा कि वह गरीब हैं और कन्या विवाह योजना का लाभ लेना चाहते हैं ताकि शादी हो सके। वहीं संतोष साहू ने अपनी बेटी थनेश्वरी की शादी के लिए आर्थिक मदद मांगी है। जीतेन निर्मलकर और भूषण खुर्रे ने भी आवेदन देकर बेटी की शादी और सुशील जीवनसाथी की मांग की है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पांडेय ने बताया कि युवकों की मांग पर विभाग ने आश्वासन दिया है कि पात्रता के अनुसार उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। सुशासन तिहार में कुल 4,576 आवेदन मिले, जिनमें से अधिकतर महतारी वंदन योजना और कन्या विवाह योजना से संबंधित हैं। कुछ आवेदनों में राशन और अन्य समस्याएं भी शामिल थीं।

Related Articles

Back to top button