मुख्यमंत्री ने बच्चों को खीर खिलाकर कराया अन्नप्राशन, गोद भराई में भी हुए शामिल

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गरियाबंद जिले के ग्राम मडेली में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचकर लोगों से मुलाकात की और योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, इसकी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कई सामाजिक और पारंपरिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री ने छोटे बच्चों के अन्नप्राशन संस्कार में भाग लिया और बच्चों को अपने हाथों से खीर खिलाकर उनका पहला अन्नप्राशन कराया। यह दृश्य देखने लायक था, जहां मुख्यमंत्री बच्चों को प्यार से गोद में लेकर खीर खिला रहे थे। माता-पिता और गांववाले इस क्षण को देखकर काफी खुश हुए।
इसके अलावा मुख्यमंत्री साय ने गर्भवती महिलाओं के लिए गोद भराई की रस्म में भी भाग लिया। उन्होंने महिलाओं को आशीर्वाद दिया और सुरक्षित मातृत्व के लिए शुभकामनाएं दीं। समाधान शिविर के दौरान मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल और अन्य सहायक उपकरण भी वितरित किए, जिससे उन्हें दैनिक जीवन में सुविधा मिल सके। दिव्यांगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। मुख्यमंत्री ने शिविर में लगे विभागीय स्टालों का भी दौरा किया और अधिकारियों से आवेदन और शिकायतों के निराकरण की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवेदनों का जल्द और सही तरीके से समाधान किया जाए।