ChhattisgarhStateNews

सुकमा में नक्सलियों का आतंक: उपसरपंच की गला घोंटकर हत्या, दो मिलिशिया गिरफ्तार

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर आतंक मचाया है। जिले के जगरगुण्डा थाना क्षेत्र के तारलागुड़ा गांव के उपसरपंच मूचाकी रामा की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। यह घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे की है। माओवादियों ने बिना वर्दी के रामा को उनके घर से उठाया और जंगल में ले जाकर रस्सी से गला घोंटकर मार डाला।

इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का मानना है कि नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है। उपसरपंच की हत्या से ग्रामीणों में भय का माहौल है और प्रशासन अलर्ट पर है।

दो नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार

इधर, कोंटा क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। दो नक्सली मिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों आरोपी दोरनापाल-जगरगुण्डा मार्ग पर आईईडी लगाने की साजिश में शामिल थे। गिरफ्तार नक्सली पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के उपमपल्ली गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि इनसे पूछताछ की जा रही है और इनके जरिए अन्य नक्सली गतिविधियों की जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button