ChhattisgarhStateNews

#सीजीकासुशासन सोशल मीडिया पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चल रहे सुशासन तिहार को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर #सीजीकासुशासन हैशटैग तेजी से ट्रेंड कर रहा है।

यह हैशटैग सोमवार को देशभर में दूसरे नंबर पर ट्रेंड करता देखा गया। गौरतलब है कि प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया है, जो 31 मई तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना और लोगों से सीधे संवाद करना है।

सीएम साय रवाना हुए आकस्मिक दौरे के लिए

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज से इस अभियान के तहत गोपनीय आकस्मिक भ्रमण पर निकल रहे हैं। वे किसी भी गांव में अचानक पहुंचेंगे और वहां मौजूद लोगों से योजनाओं के क्रियान्वयन और समस्याओं को लेकर सीधे बात करेंगे।

मुख्यमंत्री समाधान शिविरों में भी भाग लेंगे और लोगों से योजनाओं पर फीडबैक लेंगे। आज वे हेलीकॉप्टर से रायपुर से रवाना हुए हैं। सरकार का उद्देश्य है कि सभी नागरिकों को योजनाओं का पूरा लाभ मिले और जनता की सीधी भागीदारी से शासन को और बेहतर बनाया जा सके।

Related Articles

Back to top button