पहलगाम हमले के बाद सेना का बड़ा एक्शन, पुंछ में मिला आतंकी ठिकाना, जांच जारी

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना पूरी तरह एक्शन में है। आतंकियों की तलाश में घाटी के जंगलों में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी बीच सोमवार (5 मई) को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। पुंछ जिले के मारहोट गांव में एक आतंकी ठिकाना पकड़ा गया है।
सुरक्षाबलों ने वहां से 5 IED (बम), एक वायरलेस सेट और कुछ कपड़े बरामद किए हैं। जवानों का कहना है कि यह ठिकाना आतंकियों के छिपने और साजिश रचने की जगह के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था।
जेलों पर हमले का अलर्ट
IED और अन्य संदिग्ध सामान मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है। श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू की कोट बलवाल जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन जेलों में कई बड़े आतंकी बंद हैं। खुफिया एजेंसियों को शक है कि आतंकवादी इन जेलों को निशाना बना सकते हैं। इसीलिए यहां पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।
सर्च ऑपरेशन तेज, कई आतंकियों के घर तोड़े
22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हुई थी। हमले के बाद से सेना ने कई इलाकों में सख्त कार्रवाई की है। बिजबेहरा, त्राल, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में आतंकियों के घरों को तोड़ा गया है। सोमवार को मिले आतंकी ठिकाने से सेना को और सुराग मिले हैं, जिससे आगे की कार्रवाई तेज कर दी गई है।