ChhattisgarhStateNews

रजककार विकास बोर्ड के नए अध्यक्ष का पदभार ग्रहण, CM साय हुए शामिल

रायपुर। राजधानी रायपुर के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में शनिवार को छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रहलाद रजक ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने प्रहलाद रजक को नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि रजक समाज की सेवा भावना, परिश्रम और सामाजिक समरसता में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यह समाज पीढ़ियों से कपड़े धोने जैसे परंपरागत काम से जुड़ा रहा है। अब समय आ गया है कि इस परंपरागत हुनर को आधुनिक स्वरूप देकर समाज को आगे बढ़ाया जाए।

उन्होंने कहा कि हर गांव में रजक समाज के लोग बसे हैं और वे समाज की व्यवस्था का जरूरी हिस्सा हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रजककार विकास बोर्ड का गठन इसी उद्देश्य से किया गया है कि समाज की जरूरतों को समझा जाए और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जाए। सरकार हर कदम पर इस समाज के साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा, रोजगार और स्वरोजगार के साधनों को समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाने का काम कर रही है। कौशल उन्नयन और स्वरोजगार को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है। इस मौके पर मंत्री रामविचार नेताम, केदार कश्यप, दयाल दास बघेल और कई विधायक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह में बड़ी संख्या में रजक, धोबी व कन्नौजे समाज के लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button