StateNews

पहलगाम हमला: पीएम मोदी से मिले उमर अब्दुल्ला

दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 3 मई को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हुई, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। मरने वालों में ज़्यादातर पर्यटक थे।

करीब 30 मिनट की बैठक में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था और भविष्य में ऐसे हमलों को रोकने के तरीकों पर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने पीड़ितों को न्याय और राज्य में शांति बनाए रखने पर जोर दिया।

पर्यटकों से मिले फारूक अब्दुल्ला
पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम जाकर पर्यटकों से मुलाकात की और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “अब समय आ गया है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाए।”

कश्मीर का पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “कश्मीर ने कभी पाकिस्तान का साथ नहीं दिया और न ही देगा।” उन्होंने देशभर के लोगों से अपील की कि वे कश्मीर आएं और एकजुट होकर आतंकवाद का मुकाबला करें।

अमरनाथ यात्रा पर भरोसा जताया
उन्होंने तीर्थयात्रियों से कहा, “भोले बाबा पर जिन्हें विश्वास है, उन्हें डरने की जरूरत नहीं। अमरनाथ यात्रा जरूर करें और आशीर्वाद लें।”

Related Articles

Back to top button