ChhattisgarhStateNews

भटगांव को मिली बड़ी सौगात, हर गुरुवार लगेगा एसडीएम लिंक कोर्ट

सारंगढ़-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ सरकार की सुशासन नीति का असर अब गांव-गांव तक दिखने लगा है। सुशासन तिहार के दौरान आम लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर जिला प्रशासन ने भटगांववासियों को बड़ी सौगात दी है। अब हर गुरुवार को भटगांव तहसील कार्यालय में एसडीएम लिंक कोर्ट लगाया जाएगा।

इस फैसले से लोगों को राजस्व मामलों के लिए अब बिलाईगढ़ या सारंगढ़ नहीं जाना पड़ेगा। कलेक्टर डॉ. कन्नौजे के आदेश के अनुसार, बिलाईगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) हर गुरुवार भटगांव तहसील कार्यालय में अस्थायी रूप से कोर्ट चलाएंगे। यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी।

इस कोर्ट में भटगांव और सरसीवां तहसील से जुड़े राजस्व और अन्य न्यायिक मामलों की सुनवाई होगी। इससे लोगों को उनके इलाके में ही न्याय मिलने की सुविधा मिलेगी और प्रशासनिक कार्य भी आसान होंगे।

इस निर्णय से भटगांव और आसपास के गांवों में खुशी की लहर है। पहले लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए दूर जाना पड़ता था, जिससे समय और पैसा दोनों खर्च होते थे। अब यह सुविधा मिलने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। यह पहल दिखाती है कि छत्तीसगढ़ सरकार आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से ले रही है। भटगांव में एसडीएम लिंक कोर्ट की शुरुआत सुशासन तिहार को एक औपचारिक आयोजन से आगे बढ़ाकर, आम लोगों की ज़िंदगी में बदलाव लाने वाला कदम बना रही है।

Related Articles

Back to top button