ChhattisgarhStateNews

गोमर्डा अभ्यारण्य में पानी पीने पहुंचे 28 हाथी, सूंड से एक-दूसरे को धकेलते दिखे बेबी ऐलीफेंट

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के गोमर्डा अभ्यारण्य से एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें 28 हाथियों का झुंड पानी पीने के लिए टंकी के पास पहुंचा। यह नजारा सारंगढ़ जिले के बरमकेला रेंज का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बेबी ऐलीफेंट यानी हाथी के बच्चे आपस में पानी के लिए भिड़ते दिखे और बड़े हाथी उन्हें पीछे खड़ा रखते नजर आए।

हाथियों का यह झुंड दैय्यन परिसर (1004 आरएफ) में बनी पानी की टंकी पर पहुंचा था। वहां पानी पीने की होड़ में कुछ हाथी एक-दूसरे को सूंड से धकेलते भी दिखे। बताया जा रहा है कि ये हाथी हर शाम पानी की तलाश में यहां पहुंचते हैं और अपनी प्यास बुझाते हैं।

दो साल से गोमर्डा में डेरा

यह हाथियों का झुंड पिछले करीब दो साल से गोमर्डा अभ्यारण्य के जंगलों में रह रहा है। पहले इनकी संख्या 27 थी, अब एक और हाथी जुड़ने के बाद ये 28 हो गए हैं। ये हाथी बरमकेला और सारंगढ़ रेंज के जंगलों में घूमते रहते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वे बरमकेला रेंज में ज्यादा दिख रहे हैं। ये हाथी अक्सर जंगल के किनारे बने तालाबों में भी डुबकी लगाते नजर आते हैं। बुधवार को हाथियों की निगरानी के दौरान जानकारी मिली कि वे माजरमाटी क्षेत्र (कक्ष क्रमांक 998 आरएफ) में हैं। इनमें 3 नर, 14 मादा और 11 शावक शामिल हैं।

ग्रामीणों को चेतावनी

बरमकेला रेंज के रेंजर सुरेंद्र अजय ने बताया कि हाथियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। आसपास के लुरका, दबगांव, पठारिपाली, खम्हारपाली, नावापाली और माजरमाटी गांवों में मुनादी करवाई गई है कि कोई भी ग्रामीण अकेले जंगल की ओर न जाए।

Related Articles

Back to top button