पाकिस्तान ने फिर लगाये चौकियों पर झंडे, NIA चीफ पहलगाम पहुंचे

दिल्ली। पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। पाकिस्तान ने पहले अपनी चौकियों से झंडे हटा दिए थे, लेकिन अब फिर से इंटरनेशनल बॉर्डर पर झंडे लगा दिए हैं।
इस बीच भारत की जांच एजेंसी NIA के प्रमुख आज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम पहुंचे। वह उस जगह का दौरा करेंगे, जहां 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमला कर 26 लोगों की हत्या कर दी थी। NIA टीम घटनास्थल की 3डी मैपिंग भी करेगी ताकि हमले की जांच और सटीक हो सके।
पाकिस्तान ने अपनी खुफिया एजेंसी ISI के प्रमुख असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) बनाया है। यह पद 2022 से खाली था। भारत ने भी NSA बोर्ड का पुनर्गठन किया है और पूर्व RAW चीफ आलोक जोशी को इसका चेयरमैन नियुक्त किया है।
पाकिस्तान पीएम पहुंचे अमेरिका की शरण में
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिका से अपील की है कि वह भारत पर दबाव बनाए। उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से कहा कि भारत का रवैया उकसाने वाला है, जिससे क्षेत्र में शांति को खतरा है। रुबियो ने भारत और पाकिस्तान दोनों से बात की और पहलगाम हमले की निंदा की।
वहीं पाकिस्तान को समुद्री हमले का डर सता रहा है। इसलिए उसने ग्वादर पोर्ट की सुरक्षा के लिए 25 फाइटर जेट्स तैनात किए हैं। साथ ही, सीमाई इलाकों में एयरबेस भी एक्टिव कर दिए गए हैं। जम्मू-कश्मीर में लोग डरे हुए हैं और तीर्थयात्रियों की संख्या में गिरावट आई है। सरकार और सुरक्षा एजेंसियां लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।