ChhattisgarhStateNews

खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, 700 बोरी अवैध धान जब्त

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में खाद्य विभाग ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 700 बोरी अवैध धान किया है। यह कार्रवाई उस समय हुई जब विभाग को सूचना मिली कि बम्हनी खरीदी केंद्र से एक ट्रक के जरिए अवैध रूप से धान का परिवहन किया जा रहा है।

सूचना मिलने के बाद खाद्य विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध ट्रक को रास्ते में रोका। जांच करने पर यह पाया गया कि ट्रक में लदे धान के संबंध में कोई वैध दस्तावेज मौजूद नहीं थे। इसके बाद विभाग ने ट्रक और धान की खेप को जब्त कर लिया और मामला कोतवाली थाने को सौंप दिया।

जिला खाद्य अधिकारी, नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि मिलर्से रजा मिल केसकाल द्वारा बम्हनी केंद्र से अवैध धान परिवहन की शिकायत आई थी। जांच में यह पाया गया कि इस धान के परिवहन के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। इसके बाद 700 बोरी धान और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच कोतवाली थाने में जारी है।

कोण्डागांव कलेक्टर नूपुर राशि ने इस कार्रवाई पर सख्त रुख अपनाया है। सूत्रों के अनुसार, डीएमओ और अन्य अधिकारियों को लगातार अवैध धान परिवहन की शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही थी। अब कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। फिलहाल, इस मामले में आगे की जांच जारी है और अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के अवैध परिवहन पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

Related Articles

Back to top button